Rekha Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार में हाल के महीनों में आए करेक्शन में ऐसे शेयर भी हैं, जो काफी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें एक शेयर टेक्नोलॉजी सेक्टर का नजारा टेक (Nazara Technologies) है. शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 75 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने खरीदारी की सलाह के साथ नजारा टेक पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस टेक शेयर में मौजूदा भाव से आगे करीब 38 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. नजारा टेक शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी की 10 फीसदी (65,88,620 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है।
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में 700 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 21 मार्च 2023 को शेयर का भाव 506 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे 38 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Nazara Technologies में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है. खासकर ई-स्पोर्ट और गेमीफाइड अर्ली लर्निंग ((GEL) में धीरे-धीरे मुनाफा आने से रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अपने हाई से अच्छा खासा करेक्ट होकर आकर्षक वैल्युएशन पर है और आल टाइम लो के करीब ट्रेड कर रहा है।
ICICI सिक्योरिटीज ने FY24E में 37 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ (YoY) का अनुमान लगाया है. इसमें eSports से करीब 45 फीसदी (YoY) और GEL में करीब 25 फीसदी (YoY) ग्रोथ का अनुमान है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24E में EBITDA ग्रोथ 250bp सुधरकर 86 फीसदी (YoY) रह सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. कंपनी के पास 660 करोड़ का कैश है।
कंपनी आने वाले समय में कुछ मामलों पर रेगुलेटरी क्लियरिटी आने पर कैश का इस्तेमाल विस्तार में कर सकती है. ब्रोकरेज का आकलन है कि अगर ये ट्रिगर काम कर गए, तो बुल केस में शेयर 800 रुपये का लेवल भी दिखा सकता है. बियर केस वैल्युएशन 400 रुपये तक प्रति शेयर की है।







