HomePunjabPunjab News: शराब माफिया ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, दो कर्मचारी...

Punjab News: शराब माफिया ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, दो कर्मचारी जख्मी

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज, फिरोजपुरः गांव जलालवाला में कच्ची दारू तैयार करने का धंधा करने वालों की धरपकड़ को पुलिस पार्टी वहां पहुंची तो आरोपियों ने हमला बोल दिया। इसमें दो पुलिस मुलाजिम जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने बुधवार तेरह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

पीड़ित मुलाजिम धर्मजीत सिंह (6/755, सीनियर सिपाही) वासी चड़िक जिला मोगा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वे आबकारी विभाग फिरोजपुर में कार्यरत है। आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह के साथ ड्यूटी पर था। पुलिस पार्टी गांव माछीवाड़ा के पास पहुंची तो इंद्रपाल को मुखबिर ने गुप्त सूचना दी कि आरोपी जंगीर सिंह वासी जलाल वाला कच्ची दारू तैयार कर बेचता है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए गांव जलाल में उसके घर पहुंची। उसी समय आरोपी जंगीर व उसकी पत्नी सिमरन बाई व बेटा जोगिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, बाकी के आरोपी भी वहां पर एकत्र हो गए। सभी आरोपियों ने पुलिस को घेर कर ईंट-पत्थर व लाठियों से हमला बोल दिया। इसमें सीनियर सिपाही धर्मजीत सिंह व हवलदार रविंद्र सिंह जख्मी हो गया। पुलिस ने किसी तरह चार आरोपी जंगीर सिंह, गुरजंट सिंह, छिंदर सिंह व बलवीर सिंह को काबू कर लिया जबकि बाकी के आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। दोनों जख्मी मुलाजिमों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। थाना सदर पुलिस ने पीड़ित मुलाजिम धर्मजीत के बयान पर आरोपी जंगीर सिंह, जोगिंदर सिंह, सिमरन बाई वासी जलाल वाला, सवरन सिंह वासी कालू वाला, कश्मीर सिंह, जगदीश सिंह, बलवीर सिंह, काली, छिंदो, भोली, गुरनाम कौर वासी हबीब वाला, गुरजंट सिंह व छिंदर सिंह वासी जलाल वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Must Read

spot_img