दोआबा दस्तक न्यूजः सोने की कीमतों में गुरुवार को एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में उछाल है. सोना रिकॉर्ड हाई से 2 फीसदी टूटने के बाद एक बार फिर तेजी है. MCX पर गोल्ड 59,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. बुलियन मार्केट में लौटी तेजी की वजह ग्लोबल आर्थिक हालात की तंगी है. क्योंकि ऐसे हालात में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतों में तेजी देखी जा रही।
सोने में तेजी की वजह
– डॉलर इंडेक्स 6 हफ्ते के निचले स्तर पर 102 के नीचे
– शेयर बाजारों में गिरावट से सोने में निवेश बढ़ा
– SPDR गोल्ड की होल्डिंग 923 टन के पार
– रुपए में कमजोरी से घरेलू कीमतों को दोहरा सपोर्ट
सोने में तेजी की क्या है वजह?
US FED ने ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है. इससे अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट देखने को मिली. यह 7 हफ्तों के निचले स्तर पर फिसल गया. डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे फिसल गया. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला.
सोने के साथ चांदी भी चमकी
MCX पर चांदी की कीमतें भी बढ़ गई हैं. प्रति किलोग्राम का भाव 492 रुपए चढ़कर 69800 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
भारत में सस्ता हुआ सोना
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 480 रुपए गिरकर 58770 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी की कीमत में 345 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. यह 68850 रुपए प्रति किलोग्राम रही।







