दोआबा दस्तक न्यूजः बी.एस.एफ. अमृतसर की टीम ने बी.ओ.पी. टूर के इलाके में 6 किलो 275 ग्राम हैरोइन को जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 31 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
बॉर्डर फैंसिंग पर पहरा दे रहे जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन की आवाज सुनने के बाद सर्च आप्रेशन शुरू किया तो एक काले रंग का पैकेट मिला, जिसमें हैरोइन की खेप को छिपाया हुआ था। सर्च के दौरान गेहूं के खेतों में बी.एस.एफ. ने एक बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल भी जब्त किया है जो साबित करता है कि भारतीय इलाके में हैरोइन के तस्कर किस प्रकार से आसानी के साथ काम कर रहे हैं और खेतों तक मोटरसाइकिल ले जा रहे हैं। फिलहाल बी.एस.एफ. की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।







