HomeJalandharजालंधर के लिए बड़ी खबर... निर्माण कार्य के लिए करीब एक हफ्ता...

जालंधर के लिए बड़ी खबर… निर्माण कार्य के लिए करीब एक हफ्ता बंद रहेगी ये मुख्य सड़क

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज:  गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक रूट को लेकर प्रशानसन की ओर से आदेश जारी किए गए है। दरअसल, नगर निगम के द्वारा 64 लाख की लागत से गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक का पुननिर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते 6 दिनों तक इस रूट के दोनों रास्तों पर काम किया जाएगा।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ हितेश ने बताया कि निगम की अगुवाही में एमसी फंड 64 लाख की लागत गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक का पुननिर्माण किया जा रहा है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों तक ये रास्ता बंद किया जा रहा है। ऐसे में काम के चलते इस रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।

Must Read

spot_img