दोआबा दस्तक न्यूजः मध्यरात्रि पुलिस और लुटेरों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस दौरान एक कॉन्सटेबल के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। वहीं 2 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि 2 मौके से फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए बटाला पुलिस ने उन्हें घेर लिया। सभी आरोपी मजीठा की ओर भागे। पुलिस ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया। मजीठा के अंतर्गत आते गांव संगतपुरा के पास पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। खुद का बचाव करने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान तकरीबन 30 राउंड फायर हुए। इस दौरान एक कॉन्सटेबल जुगराज सिंह गंभीर घायल को गोली लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया जबकि 2 भागने में कामयाब रहे। पुलिस को भगौड़े आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें ढूंढने के लिए छापमेारी की जा रही है। आपको बता दें कि उक्त गैंग अमृतसर व गुरदासपुर में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है।







