HomeBreaking NEWSजालंधर पुडा के एटीपी पुनीत एक पत्रकार का फोन नंबर ब्लॉक कर...

जालंधर पुडा के एटीपी पुनीत एक पत्रकार का फोन नंबर ब्लॉक कर देते हैं तो यह आम पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे ?

Spread the News

जालंधर ( दोआबा दस्तक न्यूजपेपर )  के नंगल सलेमपुर गांव में चिट्टा पीर के पास नाजायज तौर पर कॉलोनी काटी जा रही है और उस कॉलोनी में कॉलोनाइजर की तरफ से नाजायज तरीके से सीवरेज भी डाला जा रहा है इसके लिए अधिकारियों को जब भगवंत मान जी की तरफ से चलाए गए पोर्टल पर कंप्लेंट की गई तो अधिकारी उस पर भी कार्रवाई करने को आनाकानी कर रहे हैं। पुडा के एटीपी पुनीत को जब फोन किया जाता है तो वह फोन ही काट देते हैं क्या सेटिंग है पुडा के एटीपी पुनीत की इस कॉलोनाइजर के साथ जब इन्हें कॉलोनी के बारे में बताया गया तो इन्होंने आगे कार्रवाई करने की वजह हमें ही कार्रवाई के नाम पर गुमराह कर दिया और इलेक्शन ड्यूटी का बोल कर अपना पल्ला झाड़ दिया पर हमने जो कंप्लेंट पंजाब गवर्नमेंट के पोर्टल पर कर रखी है वह तो इनकी इलेक्शन ड्यूटी से पहले की है

 

क्या इससे पहले भी यह इलेक्शन ड्यूटी पर ही थे आखिर क्यों पुडा के एटीपी पुनीत इस कॉलोनाइजर की कॉलोनियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे इसकी शिकायत जल्द ही सीएम मान से की जाएगी और यह कहना है पुडा के एटीपी पुनीत का हमें खसरा नंबर दो तब होगी कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण में एक और गजब बात तब सामने आई जब पुडा के एटीपी पुनीत ने पत्रकारों से ही खसरा नंबर मांग लिया। उन्होंने कहा कि वे कालोनी वाली जमीन का नंबर लाकर दें, तभी कोई कार्रवाई हो सकती है। अब इसमें अहम बात ये है कि क्या ये अधिकारी खुद ही तहसील में सूचित नहीं कर सकते कि इस खसरा नंबर की रजिस्ट्री बंद कर दी जाए।अगली कड़ी में और भी मामले होंगे उजागर,

जो रात को हमने फोन किया है वह भी अनऑफिशियल टाइम उसके स्क्रीनशॉट

जुड़े रहें हमारे साथ
डीडी न्यूजपेपर की ओर से चलाए गए अभियान के तहत अगली कड़ियों में और भी मामले उजागर किए जाएंगे। इसमें बताया जाएगा कि इसी कालोनाइजर की और भी कहां-कहां कालोनियां काटी जा रही हैं। लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Must Read

spot_img