HomePunjabसमलैंगिक विवाह... सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, केंद्र सरकार ने जताया विरोध,...

समलैंगिक विवाह… सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी, केंद्र सरकार ने जताया विरोध, कहा-संसद को ही कानून बनाने का हक

Spread the News

Doaba News Jalandhar

Two lesbian lovers using a smartphone together at home. Lesbian couple smiling cheerfully while surfing the net on a smartphone. Young LGBTQ+ couple sitting together in their living room.

समलैंगिंग शादी की कानूनी मान्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। केस को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वाली संविधान पीठ सुन रही है। मंगलवार से कोर्ट ने करीब 20 चाचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है। कल भी इस केस पर सुनवाई जारी रहेगी। अदालत में मंगलवार को बहस खत्म हो गई। अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अब बुधवार को बहस कहां तक पहुंचती है यह देखना है। सुप्रीम कोर्ट की पीठ के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा। याचिका दायर करने वालों का पक्ष सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने रखा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली ने सबकी दलीलें सुनीं। केंद्र ने सुनवाई का विरोध किया और कहा कि सामाजिक संबंधों पर फ़ैसला संसद ही ले सकती है।

 

Must Read

spot_img