Doaba Dastak News

भारतीय रेल के 11 लाख कर्मचारियों को रेल मंत्रालय की ओर से मोबाइल कनेक्शन दिए जाने की बात सामने आई है। सबको नया सिम कार्ड मिलेगा। इसका रिचार्च रेलवे खुद करवाएगा। इस स्कीम को क्लोज्ड यूजर ग्रुप नाम दिया गया है। जियो और एयरटेल यह सेवा दे सकता है। बताया जा रहा है कि रिलांयस करीब 126 करोड़ कीमत के 728,000 सिम कार्ड देगी। एयरटेल 84 करोड़ के 485,000 सिम कार्ड देगी। दोनों ही कंपनियों ने दूसरों के मुकाबले सबसे कम बोली लगाई थी। सीयूजी कनेक्शन देने के पीछे मंशा रेलवे के परिचालन को और कुशल बनाया जाना है। इससे रेलवे के अहम परिचालनों में देरी को उल्लेखनीय रूप से कम किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से 12 अप्रैल को जारी एक पत्र में कहा गया है, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रबंधन में विस्तारित यह योजना 13 अप्रैल 2023 से प्रभाव में आएगी।
जानें पूरी योजना के बारे में
कर्मचारियों को अब सिम कार्ड मिलेगा। सीयूजी कोऑर्डिनेटर यह बताएंगे कि विभाग में कितने कर्मचारियों के पास पहले से सीयूजी सिम है और कितने को दी जानी है। इस योजना से रेलवे के कर्मचारियों व विभाग के बीच में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही सुरक्षित रेल परिचालन भी सुनिश्चित होगा। अब तक क्लास-1 व क्लास-2 स्तर के अधिकारियों में रेल महाप्रबंधक, डीआरएम, सीनियर डीओएम, डीसीएम, एआरएम, स्टेशन मास्टर, चेकिंग स्टाफ, रनिंग स्टाफ, सुपरवाइजर, आवश्यक कार्यों व ब्रेक डाउन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को ही सीयूजी सिम की सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन अब सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को सीयूजी सिम की सुविधा मिलेगी।







