यूक्रेन के लोगों ने जिस साहस से रूस का मुकाबला किया उनके अंश से होगा अगली पीढ़ी का निर्माण
Doaba Dastak News
रूस और यूक्रेन के बीच 15 महीने से छिड़ी जंग अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। रूस की सैना का यूक्रेन के सैनिकों और आम लोगों ने जिस साहस से मुकाबला किया है,उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। आने वाले वक्त में ऐसी ही बहादुर पीढ़ियां पैदा हों, इसके लिए यूक्रेन सरकार अपने बहादुर सैनिकों का वीर्य संभालकर रखेगी। यूक्रेन सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। यह स्पर्म फ्रीज किया जाएगा ताकि वक्त पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सके। एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि यहां सैनिक अब अपने स्पर्म को फ्रीज करवा रहे हैं।

सैनिकों में मौत के बाद पीढ़ी का आगे नहीं बढ़ पाने का डर
सैनिकों में यह भी डर है कि अगर युद्ध में उनकी मौत हो जाती है तो उनकी पीढ़ी आगे कैसे बढ़ पाएगी। इसके चलते भी सैनिकों में स्पर्म को फ्रीज करवाने का ट्रेंड बढ़ रहा है। दूसरा कई सैनिक कुछ ही समय पहले के विवाहित हैं और उनके बच्चे नहीं हैं। वह चाहते हीं कि हर हाल में उनकी पत्नी को मां का सुख मिले। युद्ध के दौरान पहले भी ऐसे प्रयोग हो चुके हैं।
जापान, इजराइल और भारत में भी ऐसा प्रयोग कर चुके हैं सैनिक
यूक्रेन में वीर्य संवर्धन की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी भावी पीढ़ियों की चिंता को लेकर जापान, इजराइल और भारत सरीखे देश ऐसा कर चुके हैं। देश के दुर्गम और अति संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी कर रहे सैनिकों एसी पहल कर चुके हैं। बता दें कि बहुत से सैनिक हर साल शहादत का जाम पी जाते हैं लेकिन उनकी कोई संतान नहीं होती। इस प्रक्रिया से अगर उनकी पत्नी चाहे तो शहादत के बाद भी पति से संतान की प्राप्ति कर सकती है।







