HomeBreaking NEWSeid al fitr... PM MODI ने दी बधाई, ममता बोलीं- देश नहीं...

eid al fitr… PM MODI ने दी बधाई, ममता बोलीं- देश नहीं बंटने दूंगी, पढ़ें किस नेता ने क्या कहा-

Spread the News

Doaba Dastak News…ईद के मुबारक मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद सहित देशभर की मस्जिदों में नमाज अता की गई। इस दाैरान कोलकाता में भाईचारे से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्मयमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें शांति चाहिए। हम दंगे नहीं चाहते। मैं जान देने दे दूंगी मगर देश नहीं बंटने दूंगी। वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भी सभी को ईद की मुबारक दी।

दिग्विजय और अखिलेश भी पहुंचे मुबारक देने

वोट को भुनाने के बहाने एक-दूसरे से आगे होकर नेता लोग ईद की मुबारक देने पहुंचे। एशबाग पहुंचकर अखिलेश यादव ने कहा कि रामराज्य, समाजवाद तभी संभव है जब जातीय आधार पर जनगणना हो। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उज्जैन स्थित ईदगाह पहुंकर लोगों को बधाई दी। गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं ने दिल्ली की पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने पटना के गांधी मैदान में मुबारकबाद दी।

मीठी ईद के रूप में जानी जाती है ईद उल फितर
ईद-अल-फितर को मीठी ईद के रूप में जाना जाता है। इस दिन एक दूसरे को मीठा बांटने के साथ समुदाय के लोग नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं। एक-दूसरे को सेवइयां खिलाते हैं। मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, पैगंबर हजरत मुहम्मद ने सन् 624 ईस्वी में बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी। इसी की खुशी में उन्होंने ईद-उल-फितर मनाया और लोगों का मुंह मीठा किया। इसलिए, मुस्लिम इस दिन मीठी सेवईं बनाकर एक-दूसरे को खिलाते हैं। ईद के मौके पर जकात यानी दान देने का भी बहुत महत्व है।

Must Read

spot_img