HomePunjabफाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर ने किया लूटा का ड्रामा, पकड़ा गया...

फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर ने किया लूटा का ड्रामा, पकड़ा गया सच

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः मोगा के एक फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर ने रास्ते में गन दिखाकर पैसा लूट होने का ड्रामा किया। पुलिस के पास झूठा मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने पूछताछ में मामले का खुलासा किया।

मोगा मेहना थाने की एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि 4 मई को मोगा के गांव तलवंडी भंगेरिया के पास शाम के करीब 05.35 बजे मोगा के जीरा रोड स्थित एलएंडटी फाइनेंस कंपनी में फील्ड अफसर गुरभेज सिंह ने 112 पर लूट की सूचना दी। उसके अनुसार वह गांव से फाइनेंस का पैसा इकट्ठा करके मोगा के गांव तलवंडी भंगेरिया पहुंचा तो 5/6 लोगों ने उसकी बाइक रोककर पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस की 1 लाख 87000 हजार रुपये, एक रसीद काटने वाला मशीन और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद मोगा मेहना पुलिस मौके पर पहुंचकर गुरभेज सिंह के बयान के आधार पर 379- बी 34, आर्म्स एक्ट 25/54/59 की धारा तहत मामला दर्ज करके जांच की और वारदात स्थल पर सीसीटीवी को चेक करने पर कोई सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो गुरभेज सिंह ने सारे घटना की सच्चाई पुलिस को बता दी। गुरभेज सिंह और उनके भाई अंग्रेज सिंह दोनों मिलकर लूट के झूठे ड्रामा की साजिश रची थी पुलिस ने गुरभेज सिंह और उनके भाई अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया और दोनों को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जाएगा।

Must Read

spot_img