HomePunjabअमृतसर धमाकों में आतंकी कनेक्शन, एनआईए के बाद पहुंची एनएसजी

अमृतसर धमाकों में आतंकी कनेक्शन, एनआईए के बाद पहुंची एनएसजी

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास हैरिटेज स्ट्रीट में शनिवार और सोमवार को हुए दो धमाकों की जांच तेज हो गई है। एनआईए के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम भी मौके का जांच के लिए पहुंची है। एनआईए और एनएसजी के जांच में शामिल होने के बाद से हमले के आतंकी एंगल पर फोकस बढ़ गया है।

सोमवार को धमाके के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब के डीजीपी ने कहा था कि धमाका देसी बम की वजह से हुआ है। आतंकी घटना या साजिश कहना अभी जल्दबाजी होगी। दोनों घटनाओं की हर एंगल से जांच की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दोनों धमाके में किसी छर्रे का इस्तेमाल नहीं किया गया। ट्रिगरिंग मैकेनिज्म और कोई डेटोनेटर नहीं मिला है। विस्फोटक पदार्थ पार्किंग के पास कंटेनर में रखा था। उसमें एक धागा लटका था। वहां से निकलने वाले किसी व्यक्ति ने अनजाने में यह धागा खींच दिया और विस्फोट हो गया। डेटोनेटर नहीं मिलने का मतलब है कि इन धमाकों में क्रूड डिवाइस यानी देसी बम का इस्तेमाल किया गया। इसकी वैज्ञानिक जांच की जा रही है। इसमें इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का प्रयोग किए जाने की संभावना पर डीजीपी ने कहा कि किसी भी क्रूड डिवाइस के विस्फोट को आईईडी कह सकते हैं। यह किसी की शरारत है या किसी संगठित तरीके से धमाका किया गया है या कोई अन्य मॉड्यूल है, इसकी जांच जारी है।
जांच करने पहुंची एनआईए की टीम
धमाकों की जांच करने सोमवार की रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम अमृतसर पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही एनआईए के अधिकारियों ने फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर घटनास्थल से इकट्ठे किए गए साक्ष्यों के बारे में जानकारी हासिल की।
पुलिस को शनिवार को धमाके में घायल दो युवकों की तलाश
उधर पुलिस को शनिवार धमाके में घायल दो युवकों की तलाश है। घटना के बाद लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन वे भाग गए थे। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। धमाके में जख्मी हुआ एक युवक सोनू राजपूत तो सामने आ गया था। उसने मीडिया को धमाके की जानकारी दी थी। दो अन्य युवक भी जख्मी थे। संदेह जताया जा रहा है कि धमाका उस समय हुआ, जब एक युवक के हाथों से बैग नीचे गिरा। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की मदद से उनकी जानकारी जुटाने में लगी है।

Must Read

spot_img