HomePunjabअमृतसर से बड़ी खबर, खुदाई के दौरान गैस पाइप हुई लीक

अमृतसर से बड़ी खबर, खुदाई के दौरान गैस पाइप हुई लीक

Spread the News

अमृतसर: शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। बताया जा रहा है कि, जब गुजरात गैस कंपनी द्वारा रामगरिया गेट के पास एलपीजी गैस पाइप लगाया जा रहा था। इस दौरान खाई मशीन से जमीन की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान गैस पाइप लीक हो गया। जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया था।

सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर आसपास की दुकानों को बंद करा दिया। वहीँ कुछ लोगों ने बताया कि गैस कंपनी के अधिकारी काफी देर से पहुंचे और दमकल विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने सब काबू किया। नहीं तो शहर में बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस तरह का काम सावधानी से किया जाना चाहिए, कुछ जिम्मेदारी होनी चाहिए थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Must Read

spot_img