जालंधर : गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं जोकि उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। फॉल्ट के कारण देर रात तक शहर के कई इलाकों में 4-5 घंटे तक बिजली बंद रही जिससे लोगों में भारी रोष देखने को मिला। सर्कल में बिजली की खराबी को लेकर 2000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं।
ओवरलोड होने से ट्रांसफार्मरों के फ्यूज धड़ाधड़ उड़ने लगे हैं, जिससे बिजली की आंख मिचौली शुरू हो चुकी है। लो वोल्टेज की यह समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। कई फीडरों के अंतर्गत रिपेयर करवाने के बाद बिजली चालू करते ही दूसरे इलाके का ट्रांसफार्मर फ्यूज उड़ गया, जिससे पुन: बिजली बंद करवाकर फॉल्ट ठीक करना पड़ा। इसके चलते अघोषित कटों में वृद्धि हो रही है।
ए.सी. के बढ़ रहे इस्तेमाल से शहर के दर्जनों इलाकों में आज ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट की समस्या पेश आई जिसके चलते लोगों को घंटों बिजली कटों का सामना करना पड़ा। विभागीय जानकारों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के कारण बिजली का इस्तेमाल अपनी चरम सीमा तक पहुंचने लगा है जिसके कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड होना शुरू हो चुके हैं। ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ते ही उनके फ्यूज उड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जोकि आने वाले दिनों में विकराल रूप धारण कर सकता है।
आलम यह है कि लो वोल्टेज के कारण लोगों के घरों में बिजली के कई उपकरण चलने में असमर्थ हो रहे हैं जोकि लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है। बिजली की आंख मिचौली के चलते ए.सी. का कूलिंग बेहद कम रह चुकी है जिसके कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि एसी चालू तो हो रहे है लेकिन उन्हें पूरा लोड न मिल पाने के कारण उनका कंपेस्टर चालू होने में काफी समय लग रहा है जिसके चलते कूलिंग तुरंत शुरू नहीं हो पा रही।







