HomeBreaking NEWSपीला कार्ड रिन्यू करने पर लगाई जा रही शर्तों को हटाया जाए:...

पीला कार्ड रिन्यू करने पर लगाई जा रही शर्तों को हटाया जाए: इंद्रजीत

Spread the News

पंजाब में फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को पंजाब सरकार द्वारा हर वर्ष पीला कार्ड रिन्यू करके दिया जाता है इस कार्ड पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार से पहले कोई सहुलत नहीं मिलती थी परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को इस कार्ड पर टोल प्लाजा पर फ्री एंट्री बस में मुफ्त सफर व पांच लाख तक का सेहत बीमा पॉलिसी को लागू किया गया था और पंजाब के समूह पत्रकार भाईचारे ने सरकार के यह फैसले की बेहद प्रशंसा की थी क्योंकि आजादी के बाद पत्रकारों को पहली बार सरकार द्वारा पीले कार्ड पर ऐसी सहूलतें दी गई थी परंतु इस कार्ड को रिन्यू करने हेतु पंजाब सरकार के लोक संपर्क विभाग द्वारा कई तरह के नियम लागू कर दिए गए हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंजाब सरकार कथित तौर पर कड़े नियम इसलिए लागू कर रही है ताकि अधिकांश पत्रकार पीले कार्ड से मिलने वाली सुविधा से वंचित रहें और सरकार पर कोई आर्थिक बोझ ना पड़े इस मामले को लेकर समूचे पत्रकार भाईचारे में रोष की लहर फैल रही है यह बातें दी वर्किंग रिपोर्टज एसोसीएशन रजिस्टर पंजाब इंडिया के मुकेरिया यूनिट के प्रधान इंद्रजीत ने कही की पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ के अंतर्गत आने वाले मीडिया क्षेत्र के कर्मी अपनी ड्यूटी बिना किसी वेतन के निभाते हैं एक पत्रकार को अपना कार्य करने के लिए न तो सरकार की तरफ से कोई भत्ता मिलता है और न हीं किसी भी प्रेस के अदारे से कोई आर्थिक सहायता मिलती है इसके बावजूद सरकार द्वारा पीले कार्ड रिन्यू करने हेतु लगाई जा रही कई तरह की अटकलें बेहद निंदनीय व शर्मनाक है पत्रकारों ने बताया कि जहां एक तरफ पंजाब सरकार पीले कार्ड रिन्यू करने हेतु कई तरह की सख्त शर्तें लागू कर रही है ताकि पीला कार्ड पत्रकारों की पहुंच से बाहर हो जाए आज से कुछ वर्ष पहले ऐसी कोई शर्तें लागू नहीं थी वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पत्रकारों को प्रतिमाह 11000 पेंशन देने की घोषणा की जा रही है जो कि एक प्रशंसा योग्य फैसला है क्योंकि पत्रकारिता के क्षेत्र में आमदनी का कोई भी साधन नहीं होता वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र के तीनों स्तंभों न्यायपालिका, विधानपालिका, कार्यपालिका के अधीन आने वाले लोग अपना काम वेतन लेकर करते हैं तो फिर चौथे स्तंभ के कर्मियों को वेतन क्यों नहीं अगर हमने लोकतंत्र को मजबूत बनाना है चौथे स्तंभ के कर्मियों को भी उनके काम का वेतन व पेंशन देना चाहिए

Must Read

spot_img