HomeBreaking NEWS12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96.8% अंक प्राप्त करके छात्राएं रही अवल

12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96.8% अंक प्राप्त करके छात्राएं रही अवल

Spread the News

27, मई, डीडी न्यूजपेपर । ब्यूरो चीफ इंदरजीत 

जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बारहवीं आर्ट्स, साइंस,कॉमर्स कक्षा के नतीजे शत प्रतिशत रहे|डॉ करमजीत कौर बराड़ (प्राचार्य दशमेश गर्ल्स कॉलेज) ने बताया कि 248 छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई| स्कूल की आर्ट्स की छात्रा सर्बप्रतीक कौर ने 96.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नवनीत कौर ने 96.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, निकुलजोत कौर ने 96.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया| इसी तरह कॉमर्स की छात्रा कोमलप्रीत कौर ने 96.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,कोमलप्रीत कौर ने 96.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, गुरलीन कौर ने 96% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया|साइंस की छात्रा पलक ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,लवलीन कौर बराड़ ने 93.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, रिया ठाकुर ने 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया| इन छात्राओं के इलावा 43 छात्राओं ने 90% से ऊपर ,136 छात्राओं ने 81% से ऊपर अंक प्राप्त किए| छात्राओं की इन उपलब्धियों से खुश होकर विद्यालय की प्रबंधकीय समिति की तरफ से स्कूल मैरिट में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं की पूरी फीस माफ करने और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं की फीस में भारी छूट देने का ऐलान किया |इस मौके पर महाविद्यालय की प्रबंधकीय समिति के चेयरमैन सरदार रविंदर सिंह चक्क, सरदार कुलदीप सिंह बरियाणा,मैनेजर सरदार सुरजीत सिंह भटृियां जटृा, सरदार सतपाल सिंह,सरदार हरपाल सिंह,सरदार हरिंदरजीत सिंह,सरदार हरमनजीत सिंह,सरदार दविंदर सिंह, सरदार गुरदीप सिंह,एडवोकेट,सरदार अजीत सिंह सचदेवा, श्रीमती आशा रानी,प्रिंसिपल डॉ. करमजीत कौर बराड़ (दशमेश गर्ल्स कॉलेज) ने स्कूल के सभीअध्यापकों,छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं

Must Read

spot_img