27,मई, डीडी न्यूजपेपर। ब्यूरो चीफ इंदरजीत
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. करमजीत कौर बराड़ जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित परिणामों में बी. ए. बी .एड (सेमेस्टर सातवें) की छात्रा महिमा ने 93.85% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में से प्रथम, अनमोलदीप कौर ने 92.82% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रीति राणा ने 91.01% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्रबंधकीय समिति के अध्यक्ष स. रविंदर सिंह चक्, वाइस चेयरमैन स . कुलदीप सिंह बर्याणा, स. दविंदर सिंह, स.हरपाल सिंह, स. सतपाल सिंह, स.सुरजीत सिंह भट्टियां, स. हरिंदर जीत सिंह, स. हरमनजीत सिंह, श्रीमती आशा रानी, स. गुरदीप सिंह, एडवोकेट, विभागाध्यक्ष प्रो. अनु लता, प्रो. रेणु गुप्ता, प्रो. शिखा शर्मा, प्रो. सतवंत कौर ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







