28/5 मई दिल्ली।
देश और दुनिया में नाम रोशन करने वाले पहलवानों का देखें दिल्ली पुलिस ने कितनी क्रूरता के साथ धरने से हटाया इसको आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस उन पहलवानों को वहां से धक्के से उठा रही है और दिल्ली में हर जगह भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि जहां पर धरना लगा था वहां पर कुछ पहुंच ना सके यह तो दिल्ली पुलिस कई दिनों से करने की फिराक में थी बस आज उनको मौका मिला इतवार के कारण और गर्मी ईतनी है कि लोग अपने घरों से इतवार को कम निकलते हैं इसलिए आज उन्होंने जंतर मंतर पर जो धरना दिया था तो वह वहां से उठवा दिया और पहलवानों का धरना जो कि हमारे देश का पूरी दुनिया में नाम रोशन करते हैं उनका ऐसा हाल देखकर अब सोच रहे होगे कि हम देश की खातिर इतना कुछ करते हैं और आज हमें अपने ही देश में इंसाफ लेने के लिए जो धरना लगाया था वहां पर हमें दके मुक्की लाठियां डंडे बरसाए क्या यही इनाम मिला हमें अपने देश का नाम रोशन करने के लिए अब जंतर मंतर पर काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इससे कई किलोमीटर पीछे ही वेरी गेट वगैरा और भी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि अब वहां पर कोई धरना प्रदर्शन ना कर सके।







