मुकेरियां कैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल मुकेरियाँ में बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कई सफल प्रयास किए जाते हैं| विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें हर क्षेत्र में आगे ले जाना है तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना तथा उनमें नेतृत्व (लीडरशिप) के गुणों का विकास करना है | इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए समय-समय पर कई प्रकार की गतिविधियाँ करवाई जाती हैं| इसी तहत विद्यालय में अधिष्ठापन समारोह (इन्वेस्टीचर सेरिमनी) करवाया गया | जिसमें स्कूल के होनहार बच्चों को अलग-अलग उपाधियाँ प्रदान की गईं| कक्षा बारहवीं के छात्र युवराज सिंह को हेडब्वॉय तथा कक्षा बारहवीं की छात्रा तविशा को हेड गर्ल की उपाधि दी गई | कक्षा बारहवीं के शिवम और किरत कौर को डिसिप्लिन इंचार्ज बनाया गया | कक्षा बारहवीं के पंकज कुमार तथा अंजनी को स्पोर्ट्स कैप्टन की उपाधि प्रदान की गई| इसके साथ कक्षा ग्यारहवीं की अदिति वर्मा को जैस्पर हाउस की कैप्टन, कक्षा ग्यारहवीं की अनन्या को वाइस कैप्टन, कक्षा नौवीं की नेहा डडवाल और जिया को प्रीफ़ेक्ट की उपाधि दी गई| कक्षा ग्यारहवीं की तनीषा को ओपल हाउस के कैप्टन,अभय ठाकुर को वाइस कैप्टन, कक्षा नौवीं के धैर्य प्रताप सिंह और वृंदा को प्रीफ़ेक्ट की उपाधियाँ दी गईं| कक्षा ग्यारहवीं की दीपांशी को ओनिक्स हाउस के कैप्टन, हरमनप्रीत सिंह को वाइस कैप्टन, कक्षा नौवीं की सामिया तथा अंश जमवाल को प्रीफ़ेक्ट की उपाधियाँ दी गईं| कक्षा ग्यारहवीं की किरणदीप कौर को ऐंबर हाउस की कैप्टन और निखिल कुमार को वाइस कैप्टन ,कक्षा नौवीं की पाहुल प्रीत कौर तथा अभिनव को प्रीफ़ेक्ट की उपाधियाँ प्रदान की गईं| इसके पश्चात छात्रों ने अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्व को पूरी ईमानदारी तथा अनुशासन में रहते हुए पूरा करने के लिए शपथ ग्रहण की | अंत में स्कूल प्रिंसिपल मोनिका ठाकुर तथा स्कूल की परिचालन प्रबंधक सरिता ठाकुर ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें अपने उत्तरदायित्व को अच्छी तरह से निभाने की सीख दी तथा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया| इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध संचालक (एम.डी) सचिन सम्याल और चेयरपर्सन शिखा सम्याल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएँ भी दीं|







