HomeCrimeचोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the News

5/6 जून डीडी न्यूजपेपर।

मुकेरियां / मानयोग सरताज सिंह चाहल आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर के दिशा निर्देशों तथा सरबजीत सिंह एस.पी. ईनवैस्टीगेशन होशियारपुर तथा कुलविंद्र सिंह विर्क डी.एस.पी. सब डवीजन मुकेरियां की हदायतों तथा अगवाई में एस.आई. जोगिन्द्र सिंह मुख्य अफसर थाना मुकेरियां द्वारा लूटपाट तथा चोरी की वारदातें करने वालों खिलाफ चलाई स्पैशल मुहिम दौरान माता रानी चौंक मुकेरियां में नाकाबंदी दौरान 4 जून को मोटर साईकल सवार अंबरीश शर्मा पुत्र राम सरूप शर्मा निवासी कृष्णा गली मुकेरियां तथा जसप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पुरीका थाना मुकेरियां को गिरफ्तार करके इनसे 1 चोरी की गई एल.सी.डी. मार्का क्राऊन 32 इंच बरामद करने में सफलता हासिल करके इन व्यक्तियों खिलाफ 379, 411 तहत थाना मुकेरियां में मामला दर्ज किया गया है। दोषीयों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है जिनसे और भी बरामदगी होने की संभावना है।

Must Read

spot_img