HomeNewsMaruti Tour H1: 34KM का माइलेज... कीमत 4.80 लाख रुपये

Maruti Tour H1: 34KM का माइलेज… कीमत 4.80 लाख रुपये

Spread the News

मारुति सुजुकी इंडिया न केवल प्राइवेट व्हीकल सेग्मेंट में मशहूर है बल्कि कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में भी कंपनी एक से बढ़कर एक किफायती वाहनों को पेश करती है. अब मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेग्मेंट में अपनी नई कार Maruti Tour H1 को लॉन्च किया है. व्यवसायिक प्रयोग के लिए तैयार की गई ये हैचबैक कार मूल रूप से कंपनी की सबसे किफायती मॉडल Alto K10 पर ही बेस्ड है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है.

Maruti Tour H1 को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.70 लाख रुपये तय की गई है.इस एंट्री लेवल हैचबैक में कंपनी ने मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में बिना पेंट किए हुए फ्रंट और रियर बंपर दिए हैं. दरअसल, ये Alto K10 का टैक्सी वर्जन है, जिसे ख़ास तौर पर व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है.

 

इंजन और माइलेज:
जैसा कि हमने बताया कि, मारुति सुजुकी टूर एच1 पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार में पेट्रोल K-सीरीज़ 1.0 लीटर की क्षमता का डुअल VVT इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 65 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि CNG वेरिएंट 55.9 bhp की पावर और 82.1 Nm का टार्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा गया है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है

मिलते हैं ये फीचर्स:
इस कार में कुछ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जैसे ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि. कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी दिया गया है.

मारुति सुजुकी कमर्शियल सेग्मेंट में कई अन्य कारें पहले से ही मौजूद हैं, जिसमें वैगनआर पर बेस्ड Tour H3, मारुति अर्टिगा पर बेस्ड Tour M, मारुति डिजायर पर बेस्ड Tour S और मारुति ओमनी वैन पर बेस्ड Tour V शामिल हैं. जाहिर है कि प्राइवेट मॉडलों के मुकाबले इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, क्योंकि इन्हें ख़ास तौर पर व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है. इन कारों का प्रयोग ज्यादार कैब सर्विस, ट्रांसपोर्ट इत्यादि में देखने को मिलता है.

Must Read

spot_img