HomeBreaking NEWSविराट कोहली ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

Spread the News

Virat Kohli Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़कर विराट कोहली भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में 24 रन बनाते ही एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है.

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में दूसरी पारी में 24 रन बनाते ही विराट कोहली महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. फिलहाल आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिकी पोंटिंग ने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में विराट कोहली ने 17 पारियों में 678 रन बनाए हैं.

ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज: तीसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अगर विराट कोहली 53 रन और बनाते हैं तो वह रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,380 रन बनाए हैं

Must Read

spot_img