HomeBreaking NEWSआज हमारे छोटे भाई नरेंद्र जी जो बाबा बुड्ढा मंदिर पूंछ से...

आज हमारे छोटे भाई नरेंद्र जी जो बाबा बुड्ढा मंदिर पूंछ से लेकर अयोध्या

Spread the News

 

उनका आज हरसे मानसर की जनता की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर अनिल ठाकुर जी ने कहा आज हमारे युवा, गलत दिशा में, जा रहे हैं, चाहे वह गुंडागर्दी हो चाहे मोबाइल की गुलामी हो संस्कारों में गिरावट हो देश के लिए समाज के लिए अपना फर्ज भूलते जा रहे हैं।

उनको नरेंद्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे शूरवीर योद्धा का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस मौके पर राकेश शर्मा, ठाकुर बेअंत सिंह, अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह, रवि कुमार, कैप्टन संजीव शर्मा, प्रेम आनंद, अवतार सिंह ( पप्पू), अशोक कुमार, सचिन कुमार, राघव शर्मा, वासुदेव सिंह, दीपक कुमार, दविंदर जमवाल, पवन कुमार, निक्का, अर्ष, प्रिंस, जुवराज, शिवांश, अंशु, अशोक कुमार, भारी संख्या में युवा और बच्चे शामिल हुए।

जय सियाराम,जय सियाराम, जय सियाराम।।

Must Read

spot_img