HomeGeneralगुरप्रीत सिंह रिक्की बने शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे

गुरप्रीत सिंह रिक्की बने शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे

Spread the News

पठानकोट आज शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब अध्यक्ष श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश कार्यालय मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्य्क्षता प्रदेश महासचिव जोगिंदर पाल जग्गी, सीनियर उप प्रमुख अश्वनी सबरवाल, हिन्दु नेता आई टी सैल जिला प्रमुख अजय बब्बर मे हुई इस मीटिंग मे सर्वसम्मति से और पंजाब राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा जी आदेशों के अनुसार गुरप्रीत रिक्की कों पार्टी मे घर बापसी करवा कर जिला पठानकोट का अध्य्क्ष नियुक्त किया गया पंजाब के उप प्रमुख अश्वनी सबर वाल ने बताया कि गुरप्रीत रिक्की पार्टी मे एक कर्मठ और मेहनती ईमानदार कार्यकर्ता रहे हैं जिसके कारण आज योगराज शर्मा जी के हुक्म अनुसार इनकी के मध्य नजर रखते हुए इन्हे आज जिला अध्य्क्ष पद पर नियुक्त किया जाता है आगे नव नियुक्त जिला अध्य्क्ष गुरप्रीत रिक्की ने कहा कि मै पार्टी संविधान में रहकर मेहनत, और ईमानदारी से पार्टी में कार्य करूंगा एक माह के अन्दर आपनी 11मेंबरी जिला कमेटी का भी स्थापित करूंगा इस मोके पर जिला प्रभारी राजवीर, पठानकोट सचिव नीरज कुमार, तिलक राज, बूटी राम, योगराज बिट्टा, मुकेश पूरी, आदि अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

Must Read

spot_img