ट्रैवल एजैंटों द्वारा आम लोगों को ठगी का शिकार बनाए जाने के मामले लगातार जारी है। ऐसा ही एक और मामला जालंधर के भोगपुर में सामने आया है, जहां पर विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजैंट ने एक शख्स को लाखों रुपए का चूना लगाया है। ट्रैवल एजैंट ने विदेश भेजने के नाम पर पीड़ित परविंद्र सिंह से 9 लाख रुपए ऐंठ लिए, जबकि उसे न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए गए, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत एस.एस.पी. देहाती को दी है। पीड़ित परविंद्र सिंह ने कहा है कि भोगपुर का रहने वाला ट्रैवल एजैंट गुरमेल सिंह उर्फ बब्बू बुट्टर ने उसे विदेश भेजने के जाल में फंसाया और उससे 9 लाख रुपए की ठगी मारी। पीड़ित ने बताया कि ट्रैवल एजैंट को तीन किश्तों में इन पैसों की अदायगी की गई। पीड़ित का कहना है कि अढ़ाई साल का समय बीत गया है लेकिन लेकिन न तो उसने उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। परमिंद्र सिंह ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर होशियारपुर के गांव बलड़ा के निवासी को भी विदेश भेजने का झांसा देकर कथित तौर पर 32 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना दसूहा पुलिस ने आरोपी को नामजद किया है। गांव बलड़ा के निवासी महिदंर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे नवजोत सिंह को कनाडा भेजने की बात आरोपी ट्रैवल एजेंट बलराज सिंह निवासी नजदीक बस स्टैंड जालंधर ने की थी। आरोपी ने उनसे 32 लाख लेने के बाद न तो उसके बेटे को वादे के मुताबिक कनाडा भेजा न ही रुपये लौटाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







