HomeVillage NEWSबम को डिफ्यूज ना करने से ना ही जगह बदलने से लोगों...

बम को डिफ्यूज ना करने से ना ही जगह बदलने से लोगों में जान का खतरा 

Spread the News

मुकेरिया (इंद्रजीत) आज से करीब 10 दिन पहले मुकेरिया के गांव धर्मपुर की खेतों में यू.एक्स.ओ एयरक्राफ्ट टाइप एक विशाल बम मिला था जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय उच्च पुलिस अधिकारियों के अलावा बम निरोधक दस्ते के माहिर पहुंचे थे जिन्होंने बम का बारीकी से निरीक्षण किया था और लोगों को आश्वासन दिलाया था कि जल्द ही इस बम को या तो यहां पर डिफ्यूज किया जाएगा जा इसको आर्मी के जगराओं एस.के रेंज में ले जाकर डिफ्यूज किया जाएगा इस बात को लेकर आज करीब 10 दिन बीत रहे हैं न तो बम को यहां पर डिफ्यूज करने का कोई प्रयत्न किया जा रहा है और न हीं इसको जगराओं लेकर जाने की कोई योजना बनाई जा रही है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लोकल पुलिस अधिकारी व बम निरोधक दस्ते के माहीरो के बीच कशमकश चल रही है स्थानीय पुलिस माहीरो से कह रही है बम को यहां पर आकर डिफ्यूज किया जाए परंतु बम निरोधक दस्ता कह रहा है कि हम इसको किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज करेंगे इस कशमकश के चलते क्षेत्र के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं लोगों का कहना है कि हमारा पुलिस प्रशासन क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है क्योंकि यह बम इस समय क्षेत्र के लोगों के लिए एक काल का रूप लेकर बैठा हुआ है लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही इस बम को डिफ्यूज ना किया गया और अगर इसके कारण कोई अप्रिय घटना घटित हो गई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी

फ़ोटो:यू.एक्स.ओ एयरक्राफ्ट टाइप एक विशाल बम

Must Read

spot_img