HomeBreaking NEWSदोआबा दस्तक की खबर का असर हरकत में आया रेलवे विभाग

दोआबा दस्तक की खबर का असर हरकत में आया रेलवे विभाग

Spread the News

फ़ोटो गत दिवस दोआबा दस्तक खबर की कटिंग

मुकेरिया (इंद्रजीत वारिक्य) गत दिवस दोआबा दस्तक मे एक खबर जिसमें रेलवे स्टेशन मुकेरिया के प्लेटफार्म नंबर 1और 2 पर खराब पड़े पंखों के कारण भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था इस परेशानी को लेकर दोआबा दस्तक ने इस खबर को प्रमुखता से छापा खबर छपने के पश्चात रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने अगले ही दिन यहां पर नए पंखे लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन मुकेरिया पर जब कभी भी यात्रियों को लेकर कोई परेशानी होती है तो दोआबा दस्तक तुरंत इस खबर को प्रमुखता से छापाता है और समस्या का समाधान करता है

Must Read

spot_img