HomeBreaking NEWSचीन सीमा पर अब इतने पेट्रोलिंग प्वाइंट्स पर मौजूद नहीं भारतीय जवान...

चीन सीमा पर अब इतने पेट्रोलिंग प्वाइंट्स पर मौजूद नहीं भारतीय जवान !

Spread the News

भारत और चीन के बीच में चल रहा सीमा विवाद अभी शांत जरूर पड़ा है, लेकिन जमीन पर गतिविधियां तेज हैं. चालाक चीन की कई करतूतें समय-समय पर सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए सामने आ रही हैं. इसी वजह से LAC विवाद शांत हुआ है, खत्म नहीं. अब इस बीच डीजीपी कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्ट पेश की गई है. उस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एक तरफ चीन की कई करतूतों का खुलासा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ जीमीनी हकीकत को लेकर भी विस्तृत जानकारी मिली है.

डीजीपी कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि वर्तमान में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) 26 ऐसे प्वाइंट हैं जहां पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग नहीं कर रही है. इस बारे में कहा गया है कि कुल 65 पेट्रोलिंग प्वाइंट्स में से 26 ऐसे हैं जहां पर भारतीय सेना अभी पेट्रोलिंग नहीं कर रही है. ये प्वाइंट 5-17, 24-32, 37, 51, 52, 62 हैं. इसमें काराकोरम पास से लेकर चुमुर वाले इलाके शामिल हैं. अब रिपोर्ट के मुताबिक सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि अगर लंबे समय तक भारतीय सेना की इन प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग नहीं हुई तो चीन बड़ी ही चालाकी से दावा कर देगा कि वो इन इलाकों में मौजूद है.

ऐसी स्थिति में जब उन इलाकों में पेट्रोलिंग नहीं होती तब वो एरिया बफर जोन बन जाता है, जिस वजह से उन इलाकों पर पकड़ कमजोर पड़ सकती है. तकनीकी भाषा में इसे Salami slicing कहा जाता है जहां पर बड़ी ही चालाकी से एक-एक इंच कर इलाकों पर कब्जा किया जाता है

अब रिपोर्ट में एक तरफ चीन की करतूतों को लेकर जानकारी दी गई है तो वहीं ये भी बताया गया है कि पिछले कुछ सालों में सीमा विवाद काफी बढ़ गया है. हर दो से तीन सालों बाद ऐसी स्थिति बन जाती है जब जमीन पर तनाव रहता है. अब इस सब से निपटने के लिए रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत को अपनी अप्रोच में बदलाव करना चाहिए भारत को सिर्फ मिलिट्री जरूरतों पर ध्यान नहीं देना है, बल्कि बॉर्डर इलाकों पर रह रहे लोगों की जरूरतों को भी ध्यान में रखना होगा. यानि कि LAC की जरूरतों को लेकर सकारात्मक नजरिया रखना होगा.

Must Read

spot_img