प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं और मंगलवार उन्होंने Tesla CEO एलन मस्क से मुलाकात की. इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर भी बातचीत की गई. मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया. न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा.
Elon Musk ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि भारत में निवेश करने की योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद अगले साल भारत दौरे का प्लान बना रहे हैं और विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ ऐलान करने में सक्षम होंगे. यह भारत के साथ हमारे संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा.
एक अन्य बयान में एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. टेस्ला सीईओ के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘आज आपसे मुलाकात शानदार रही.’ इस पर एलन मस्क ने पीएम मोदी के बातचीत के बाद कहा कि आपसे फिर से मिलना बेहद सम्मान की बात है.
गलवार को एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में हुई मुलाकात और सीईओ मस्क के भारत में निवेश के ऐलान का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा. टेस्ला इंक के शेयर 5.34 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए. टेस्ला के शेयरों में आई इस जोरदार तेजी के चलते एक दिन में ही Elon Musk Net Worth में 9.95 अरब डॉलर यानी करीब 81,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 243 अरब डॉलर पहुंच गई है.







