HomeVillage NEWSडॉ अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स का विदेशों में भी...

डॉ अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स का विदेशों में भी बोलता है डंका।

Spread the News

फिरोजपुर (राकेश कपूर) आज सीनियर सिटीजन कौंसिल एवं डीसी मॉडल ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने मिलकर बागबान में अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक डे, फादर्स डे एवं सीनियर्स बर्थडे उत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर डॉ :अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। श्री अशोक बहल सेक्रेटरी जिला रेडक्रॉस सोसायटी फिरोजपुर बतौर विशेष मेहमान शामिल हुए। इस मौके पर डीसी मॉडल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री सुमेश सी मिश्रा, श्री मनरीत सिंह वाइस प्रिंसिपल , अभिषेक अरोड़ा वाइस प्रिंसिपल एवं श्रीमती गगनदीप कौर पी. आर. ओ.उत्सव में विशेष तौर पर शामिल हुए। मैडम अर्चना ने एंकर के तौर पर ड्यूटी बखूबी निभाई।मुख्य अतिथि के आगमन पर सीनियर सिटीजन कौंसिल के सदस्यों द्वारा फूलों की वर्षा कर के मुख्य अतिथि डॉ अनिरुद्ध गुप्ता का स्वागत किया म्यूजिक डे के उपलक्ष में डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल एवं सीनियर सिटीजन कौंसिल के कलाकारों ने खूब रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। श्री प्रेमनाथ एवं श्री प्रिंस हरिदेव ने मुख्य अतिथि के स्वागत में बहुत उम्दा गीत पेश किए।जानकारी देते हुए कौंसिल के प्रधान पीडी शर्मा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि डॉ अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स हमारे बच्चों की पढ़ाई और तरक्की के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं । गुप्ता जी का नाम सिर्फ फिरोजपुर या भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डीसीएम का स्कूल्स का डंका बोल रहा है। विदेशों में भी डीसीएम स्कूलों के पढ़े हुए बच्चों की अलग से पहचान होती है ।यह हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। श्री शर्मा ने सभी आए मेहमानों का दिल से धन्यवाद किया और कौंसिल की कारगुजारी के बारे में जानकारी दें। उन्होंने श्री अशोक बहल एवं प्रिंसिपल मिश्रा जी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने समय निकालकर सीनियर सिटीजन कौशल के उत्सव में भाग लिया।मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिरुद्ध गुप्ता जी ने बताया अक्सर वह विदेशों में जाते रहते हैं वहां की शिक्षा पर विचार विमर्श करते हुए डीसीएम के बच्चों के भविष्य को उज्जवल पानी बनाने के लिए कार्य करते रहते हैं। श्री गुप्ता जी ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया कनाडा या दूसरे देशों में अक्सर ही जाते रहते हैं तब वह फिरोजपुर के डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के पढ़े हुए बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं और उन्हें एक दूसरे को सहयोग देने के लिए प्रेरित करते हैं । उन्होंने बताया वह स्कूलों में सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उत्सव मनाते हैं। उन्होंने आवाहन किया कि हम यह सभी उत्सव सीनियर सिटीजन के साथ मिलकर मनाते रहेंगे।मुख्य अतिथि एवं दूसरे अतिथि गण द्वारा सभी जन्मदिन वाले सदस्यों , संगीत कलाकारों स्किट कलाकारों एवं मेहमानों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीनियर सिटीजन केवल प्रधान एवं कार्यकारी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण को सम्मान चिन्ह सम्मानित किया गया। अंत में कौंसिल के प्रधान श्री पीडी शर्मा द्वारा सभी आए मेहमानों और सदस्यों का धन्यवाद किया और मिलकर चाय नाश्ता किया।

Must Read

spot_img