HomeBreaking NEWSआदिपुरुष 8वें दिन ही ढेर हुई फिल्म, नाराज दर्शकों ने दिखाया ठेंगा

आदिपुरुष 8वें दिन ही ढेर हुई फिल्म, नाराज दर्शकों ने दिखाया ठेंगा

Spread the News

आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में एक हफ्ते पूरे कर लिए। 100 करोड़ से भी ज्यादा पर खुली फिल्म का अब डाउनफॉल शुरू हो चुका है। हालांकि तमाम विवादों के बीच भी ओम राउत की इस क्रिएशन ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार से माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष ने बढ़त दर्ज नहीं की है। आइए जानते हैं कि फिल्म का कलेक्शन दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन कितना रहा है

भारी भरकम बजट वाली आदिपुरुष को रिलीज के साथ विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म के डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आए और घमासान शुरू हो गया। सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक इसकी गूंज सुनाई दी और मजबूर में आकर मेकर्स को फिल्म के संवाद बदलने पड़े। इस बदलाव के बावजूद फिल्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगातार घट रही है।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन लगभग 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म ने इतने दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 263.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा अब तक के कलेक्शन में सबसे लो फिगर रहा है, उम्मीद की जा रही है कि शनिवार से कमाई में उछाल आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ में बनी आदिपुरुष, अब तक अपनी लागत नहीं निकाल पाई है।

हालांकि घटती कमाई के साथ आदिपुरुष पर बवाल बढ़ता जा रहा है। डायलॉग बदले जाने के बाद भी लोगों को गुस्सा कम नहीं हो रहा। वो इसे धर्म और आस्था पर हमला बता रहे हैं। सारी उम्मीदें अब शनिवार की कमाई पर टिकी हुई हैं। अगर 9वें दिन भी इसने बढ़त नहीं हासिल की तो फिल्म से प्रॉफिट की सारी आशा खत्म हो जाएगी। दूसरी तरफ फिल्म मेकर्स ने टिकटों के दाम घटाकर मास्टर स्ट्रोक खेलने की कोशिश की है, जो नाकाफी रही।

Must Read

spot_img