HomeVillage NEWSआज बटाला मे शारेआम दिन दिहाड़े बेखौफ होकर

आज बटाला मे शारेआम दिन दिहाड़े बेखौफ होकर

Spread the News

आज बटाला मे शारेआम दिन दिहाड़े बेखौफ होकर ख़ालिस्तानी आतंकबादीओ ने शिवसेना समाजबादी के नेता विकास महाजन ब उसके बेटे मानव महाजन और उसकेभाई को उनकी दुकान की अंदर घुसकर गोलिया चला कर तीनो को गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया जिसकी शिवसेना राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने चिंता जताई और इस घटना की घोर शब्दो मे निंदा भी की.

 

पठानकोट (इंद्रजीत)बटाला शहर मे उस समय तनाब पैदा हो गया ज़ब सरेआम बेखौफ होकर ख़ालिस्तानी आतंकबादीओ ने शिवसेना समाजबादी के नेता रजीब महाजन ब उसके बेटे मानव महाजन और उसके भाई को गोलियां चला कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया जिसकी शिवसेना उदब बाला साहिब ठाकरे के राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा ने गहरी चिंता जताई और इस घटना की घोर शब्दो मे निंदा भी की

शर्मा जी ने कहा की आज सरेआम ख़ालिस्तानी आतंकी हिन्दू नेताओं की हत्या कर रहे है गोलियां चला कर गंभीर रूप से घायल कर रहे है लेकिन पंजाब सरकार और पुलिस प्रसासन आंखे बंद कर के सारा तमासा देख रहा है उनके कानो तले जु तक नहीं रेंगती आज अगर कोई हिन्दू नेता जा हिन्दू संगठन खालिस्तान जा आतंक बाद के विरोध मे आवाज़ उठता है तो प्रशाशन द्वारा विरोध करने पर पूरी तरहाँ रोक लगा देता है हिन्दुओ की आवाज़ को आज दवाया जा रहा है एक समुदाय को डराया धमकाया जाता है आज पंजाब मे सरेआम लूट पात गुंडागर्दी की घटनाये चरम सीमा पर पहुंच चुकी है पंजाब मे राज नहीं गुंडाराज है अब हिन्दू चुप नहीं बैठेगा इस घटना को देखते हुए राज्य प्रमुख श्री योगराज शर्मा ने परदेस कार्यालय मे एक विशेष मीटींग बुलवाई इस मीटिंग मे प्रदेश के पदाधिकारी अश्वनी सबरवाल उप प्रधान पंजाब, जोगिंदर पाल जग्गी महासचिव पंजाब, हरविंदर सिंह बैंस पंजाब सचिब, संजय वर्मा कोषाअध्यक्ष पंजाब, अजय बब्बर जिला अध्यक्ष आई टी सेल जिला अध्यक्ष गुरप्रीत रिकी, तिलक राज पठानकोट मण्डल प्रधान, नीरज कुमार जरनल सेक्टरी, मुकेश पूरी सगठन मंत्री, ब अन्य पदादिकारी उपस्तिथ रहे,

योगराज शर्मा ने कहा के राजीव महाजन ब उसके परिवार को कई दिनों से ख़ालिस्तानीओ द्वारा जान से मरने की धमकिया आ रही थी उसने कई बार सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशाशन से गुहार लगवाई परन्तु प्रशाशन के कानो तले जुँ तक नहीं रेंगी जिसका परिणाम आज ख़ालिस्तानीओ ने सरेआम गोलिया चला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए, इसी तरहा हामरे शिवसेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के पंजाब के सिनियर उप प्रधान रमेश नायर ने 6 जून को 1984 मे शहीद हुए हिन्दू नेताओं, पुलिस अफसरों, फौज के जवानो को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा तो पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी और नहीं करने दिया उल्टा हमारे पदाधिकारी रमेश नायर की सुरक्षा भी बापिस ले ली आज पंजाब मे हिन्दू सुरक्षित नहीं है हिन्दू समुदाय को डराया धमकाया जा रहा है लेकिन आज हिन्दू चुप नहीं बैठेगा हिन्दू संघटनों ने बटाला बंद की काल दी है शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे डटकर पंजाब मे खालिस्तान का और आतंकबाद का बिरोध करेंगी, क्योंकि हमारी पार्टी के नेताओं को भी ख़ालिस्तानीओ द्वारा धमकिया मिल रही है.

Must Read

spot_img