HomeBreaking NEWSएक और स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली आखिर क्यों कर रहे हैं...

एक और स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली आखिर क्यों कर रहे हैं स्टूडेंट ऐसे

Spread the News

कोटा में कोचिंग ले रहे एक और स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. ऐसी खबर पढ़कर मन बहुत विचलित हो गया कि मां-बाप क्या सोचकर बच्चों को कोचिंग दिलाने के लिए कोटा भेज रहे हैं।

 

5/8 , डीडी न्यूजपेपर (ब्यूरो)इस वर्ष में यह 19वां हादसा है। इससे क्या पता चलता है कि मां बाप अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालते हैं तथा बच्चों की इच्छा की बावजूद उनकी मर्जी के विषय उन्हें पढ़ने के लिए नहीं दिया जाता अपितु मां बाप अपनी दबी इच्छाएं पूरा करने के लिए उन पर दबाव डालते हैं।अगर पिता डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन पाया तो वह अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बना कर अपनी इच्छा की पूर्ति करना चाहता है। लेकिन प्रत्येक. विद्यार्थी इसके योग्य नहीं होता. इसलिए बच्चों की इच्छा के अनुसार जिन विषयों में उनकी रुचि है,वही विषय उनको पढ़ने के लिए बोला जाए तभी वह अच्छे ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे और दूसरे विषय में रुचि न होने के कारण वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. और अच्छे रिजल्ट ना आने की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं। मां बाप से दूर अन्य होशियार बच्चों के मुकाबले में वह अपने आप को हीन समझते हैं। इसीलिए फिर वह फिर आत्महत्या जैसा दुष्कर्म करते हैं. बिना यह सोचे कि उनके इस कदम से मां-बाप व बहन भाई पर क्या बीतेगी इसलिए मेरा मां बाप से निवेदन है कि बच्चे की रुचि अनुसार उनको विषय दिलवा दें। ताकि वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें। हमारे समाज को इन घटनाओं से कुछ सीख लेकर बच्चों को उनकी रुचि अनुसार पढ़ाई अथवा कोई कोर्स करवा कर उनसे समाज के हित में काम करवाना चाहिए। आशा करता हूं कि मां बाप इन दुर्घटनाओं से सबक लेकर बच्चों पर अनावश्यक दबाव डाले बिना उनकी रुचि अनुसार उन्हें अपनी पढ़ाई करने के लिए वांछित अवसर प्रदान करें।

दर्शन सिंह तनेजा
लेक्चरर फिजिक्स
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईखेड़ा
मोबाइल नंबर 8360951460

Must Read

spot_img