HomeBreaking NEWSबल बल सोसाइटी होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मेहताबपुर पहुंची

बल बल सोसाइटी होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मेहताबपुर पहुंची

Spread the News

मुकेरियां , 26/8 ,डीडी न्यूजपेपर, (इंद्रजीत) आज़ आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सुलखन सिंह जग्गी की अगवाई में बल बल सोसाइटी होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने हेतु कस्बा मेहताबपुर में पहुंची इस अवसर पर सुलखन सिंह जग्गी ने कस्बा मेहताबपुर व क्षेत्रवासियों से अपील की ब्यास दरिया के जिस किनारे से दरिया का पानी गांव में प्रवेश करता है वहां पर लोगों की मदद से एक बांध बनाया जाए इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की इस कार सेवा में भाग ले और बोरो में मिट्टी डालकर जहां पर एक बांध का निर्माण किया जाए जो भी समाज सेवक इस कार्य में भाग लेना चाहता है वह इंसानियत की सेवा की खातिर आगे आए

Must Read

spot_img