HomeBreaking NEWSकॉलोनाइजर बिट्टू की सारी कॉलोनियो की हुई रजिस्ट्रीया और एनओसी की गहराई...

कॉलोनाइजर बिट्टू की सारी कॉलोनियो की हुई रजिस्ट्रीया और एनओसी की गहराई से जांच की जाए

Spread the News

21/सितंबर,जालंधर के इंडस्ट्रीज स्टेट के पास बिट्टू कॉलोनाइजर ने जो बड़े प्लॉट को छोटे छोटे हिस्से में प्लॉट काट कर उसमे इस कालोनाइजर ने दो दो तीन तीन मरले की कोठियां बनाकर बेची थी लेकिन वहां पर कुछ दिन पहले कॉरपोरेशन जालंधर ने कार्रवाई करते हुए उन पर सील लगा दी और जो बाहर दुकान बन रही थी उसके ऊपर उसका शूटर और साथ में दीवार तोड़ दी पर अब क्या बिट्टू कॉलोनाइजर जो कि अपनी सेटिंग कर रहा है कारपोरेशन के अंदर क्योंकि यह छोटी-छोटी कोठियां बनाकर वैसे ही सरकार को मोटा चूना लगा रहा है और उसके साथ-साथ आप खुद मोटी कमाई कर रहा है इस कॉलोनाइजर ने इस एरिया में और जालंधर के नॉर्थ साइड में कई जगह कालोनियां काटी हैं पर इसकी कॉलोनी पर क्यों करवाई नहीं हो रही और जबकि मान सरकार ने इलीगल कॉलोनी की रजिस्ट्री बंद की हुई है और इसकी कॉलोनीयों की रजिस्ट्रीया कैसे बिना एनओसी के कैसे हो रही हैं अगर रजिस्ट्रेया भी हो रही है तो इल्लीगल कॉलोनी की एनओसी कैसे हो रही है अगर इस कॉलोनाइजर की सभी कालोनियां चेक की जाए कि इसमें एनओसी कैसे करवाई और कैसे रजिस्ट्री हुई कौन से तहसीलदार ने इसकी रजिस्ट्रीया की या फिर किसी बड़े अफसर का इसके सिर उपर हाथ है जिस कारण यह सरकार को मोटा चूना लगा रहा है जल्द ही इसकी कॉलोनीयों की लिस्ट विजिलेंस डिपार्टमेंट को और जालंधर के नए बने कारपोरेशन के कमीशनर को दी जाएगी फिर देखना यह है कि यह इस पर क्या कार्रवाई करते हैं क्योंकि इसने दो-तीन मरले की कोठियां काटकर प्रवासियों को को तो ठगा ही है साथ में सरकार को भी ठगा है वह अपनी खून पसीने की कमाई ऐसे कॉलोनाइजरों को के हाथों दे देते हैं और बाद में सारी उम्र पछताते हैं जैसे अब कॉरपोरेशन ने उनके छोटे-छोटे बने हुए घरों को सील कर दिया और कॉलोनाइजर बिट्टू अब उनके फोन तक नहीं उठाता और अपना पल्ला झाड़ रहा है कारपोरेशन को चाहिए इस बिट्टू कॉलोनाइजर पर एफआरआई दर्ज करवाए और कारवाई होनी चाहिए और जिस बैंकों से लोन हुआ है कोठियां का एक बार उनके भी सभी पेपर चेक किए जाएं कि उन्होंने कैसे लोन कर दिया इस इलीगल कॉलोनी के ऊपर जैसे इस कॉलोनाइजर ने सरकार को चूना लगाया अधिकारियों के साथ मिलकर वैसे ही क्या पता बैंक कर्मचारियों ने भी बैंक में गलत पेपर लगाकर बैंक को ही चुना लगाया हो इसलिए इसकी अच्छी तरह से गहराई से जांच होनी बहुत जरूरी है

Must Read

spot_img