HomeBreaking NEWSजालंधर में नहीं बंद हो रहे नाजायज बिल्डिंगों के काम घर का...

जालंधर में नहीं बंद हो रहे नाजायज बिल्डिंगों के काम घर का नक्शा और खोल दिया सैलून

Spread the News

7/अक्तूबर (डीडी न्यूजपेपर ) जालंधर  में नाजायज बिल्डिंगो के काम इस वक्त बहुत हजोरों शोरों से चल रहे हैं यहां तक की लोग कॉरपोरेशन की आंखों में धूल झोंकने के लिए घर के बाहर गेट लगा लेते हैं और अंदर कटिंग सैलून का काम चला रहे हैं हम बात कर रहे हैं संत नगर में अशरफ सैलून अकैडमी की जहां पर इस बिल्डिंग के मालिक ने जालंधर कॉरपोरेशन की आंखों में धूल झोंकने के लिए बाहर लोहे का गेट लगा दिया और अंदर अपना सैलून का काम खोल लिया जब हमने इस बात का पता करवाया तो पता चला कि इसने नक्शा ही घर का है और यहां पर यह सैलून खोल कर कमर्शियल में काम कर रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें घर में पीजी भी खोल रखा है जहां पर इसने तीन से चार लड़कियों को वह किराए पर दे रखा है और किराया भी खा रहा है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जिन लड़कियों को इसने अपने घर पर कमरा किराए पर दे रखा है वह लड़कियां कश्मीर से हैं और यहां पर पढ़ाई कर रही हैं दूसरी बात यह है कि जैसे कि सरकार का यह रूल है कि अगर हम कोई भी घर पर किराएदार या फिर अपना मकान किसी को किराए पर देते हैं तो उसकी हम जानकारी अपने संबंधित पुलिस थाने को देते हैं क्या इसमें उनकी कोई जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाने को दी है या नहीं और दूसरी बात यह कि अगर इसने उन लड़कियों को घर पर रखा है तो क्या यह प्रॉपर्टी टैक्स जो दे रहा है कारपोरेशन को क्या वह कमर्शियल का दे रहा है खुफिया जानकारी यह भी है इनके आगे वाली बिल्डिंग पर जब कॉर्पोरेशन में कार्रवाई की थी तो क्या कॉरपोरेशन को यह 2 मंजिला बिल्डिंग नजर नहीं आई अब हम जल्द ही इसकी शिकायत सीएम भगवंत मान जी के पोर्टल पर भी करेंगे

Must Read

spot_img