HomeBreaking NEWSक्या नगर निगम जालंधर इस अवैध बिल्डिंग को भी करेगा सील

क्या नगर निगम जालंधर इस अवैध बिल्डिंग को भी करेगा सील

Spread the News

जालंधर नगर निगम इस इमारत को भी करेगा सील जैसे की नगर निगम जालंधर ने मखदुमपुर में एक घर को सील कर दिया है क्योंकि उसने भी घर को कमर्शियल में बदल दिया था कारपोरेशन के द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद उसने अपना काम नहीं रुकवाया ऐसे जालंधर के संत नगर मोहल्ले में एक सैलून मलिक ने भी कारपोरेशन को चूना लगाया है क्योंकि इसने भी कॉरपोरेशन को घर का ही बता कर बाहर गेट लगाकर यहां पर कमर्शियल इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और तो और इसने वहां पर पीजी भी खोल रखा है तो क्या कॉरपोरेशन ने 3 मंजिला बिल्डिंग की तरफ ध्यान ही नहीं दिया अब देखना यह है कि कॉरपोरेशन इसके ऊपर कार्रवाई करेगी या फिर इसकी बिल्डिंग गराई जाएगी क्योंकि इस सैलून मलिक ने भी पंजाब सरकार को लाखों का चूना लगाया है घर का बताकर कमर्शियल में इस्तेमाल कर रहा है। वैसे तो इसकी हमने कंप्लेंट कंप्लेंट पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर कर दी है अब देखना यह है कि इसके ऊपर कब करवाई होती है या फिर कोई सेटिंग करके हमारी कंप्लेंट को दबा दिया जाएगा

Must Read

spot_img