HomeBreaking NEWSएकल अभियान आंचल मुकेरियां के पांच स:चो का मासिक वर्ग संपन्न 

एकल अभियान आंचल मुकेरियां के पांच स:चो का मासिक वर्ग संपन्न 

Spread the News

मुकेरिया (इंद्रजीत मेहरा) एकल अभियान के संभाग, भाग, आंचल समितियां , सच प्रमुख, आचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रामपाल शर्मा आज एकल अभियान आंचल मुकेरियां का पांच सचो का मासिक वर्ग संपन्न हुआ समापन के दौरान संच बुडाबार मैं पहुंचे संभाग के संगठन मंत्री श्रीमान विजय शर्मा, बाग के अध्यक्ष कौशिक जी, रजनीश धीमान प्रशिक्षण, विक्रम ठाकुर भारतीय किसान संघ, आंचल टोली और आचार्य का विशेष रूप में आगमन हुआ, जिसका आंचल अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि आंचल अभियान के तहत सभी अधिकारी समान योग्य हैं जिन्होंने भारत की संस्कृति और संस्कारों को आचार्य के द्वारा गांव-गांव एवं हर एक घर-घर तक पहुंचा रहे हैं , रामपाल शर्मा ने कहा कि एकल अभियान में उन्हें अधिकारियों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है अथवा वह एकल को मजबूत करेंगे आए हुए सच प्रमुख रमन कुमार, रमन देवी ,प्रवीण ,सपना देवी ,किरण देवी, आचार्य पूनम, सुखमण जरियाल ,ललिता, मीना कुमारी, कीर्ति शर्मा , मीनाक्षी, मनजीत कौर, मधु मेहता ,प्रीति , प्रिया, मीनू कुमारी आदि आचार्य उपस्थित हुए

फ़ोटो कैप्शन : अचल मुकेरिया संच बुडाबार आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग

Must Read

spot_img