अमृतसर ( सुखबीर सिंह )श्री गुरु नानक देव जी के प्रगट दिवस पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ ब्राइट डे पब्लिक स्कूल वार्ड नंबर 16 बटाला रोड में बड़ी ही धूमधाम के साथ करवाया गया! जिसमें हल्का उत्तरी से विधायक कुंवर विजय प्रताप की तरफ से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक डिंपी चौहान मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए! इस अवसर पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों व स्टाफ मेंबर को संबोधित करते हुए डिंपी चौहान हुए कहा कि हमें हर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए! अपने बच्चों को धार्मिक संस्कृति के साथ जोड़ना चाहिए! इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री राज महाजन, प्रिंसिपल रश्मि महाजन, नीलम ठाकुर ,प्रीति मैडम आदि स्टाफ मेंबर ने डिंपी चौहान को सिरोपा देकर सम्मानित किया







