HomeBhahwanigarhरंगला बंगला फाजिल्का के लिए नजर वट्टू का काम कर रही संजीव...

रंगला बंगला फाजिल्का के लिए नजर वट्टू का काम कर रही संजीव सिनेमा से नए बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क।

Spread the News

30/मार्च डीडी न्यूजपेपर।इस सड़क पर स्कूल नंबर 3 के पास इस सड़क से गुजरते ही नगर परिषद की ओर से कूड़े का डंप बनाया गया है, जहां गाहे बगाहे कूड़े को जलाया जाता है। और यह सड़क इतनी बुरी हालत में है कि अच्छी भला आदमी इस पर सफर करके बीमार हो जाए या उसकी हड्डियां कड़क जाएं। नया बस स्टैंड भी फाजिल्का के लिए सफेद हाथी है. क्योंकि आज तक यहां से बसों का आवागमन शुरू नहीं किया गया है,हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसका उद्घघाटन चुनाव से पहले कर गए थे। लेकिन वही डाक के तीन पात आज तक कोई भी बस यहां से रवाना नहीं हुई, अगर हो जाती तो शायद सड़क की ऐसी स्थिति न होती।इसी सड़क पर जीवन बीमा निगम का जिला स्तरीय दफ्तर है और इस दफ्तर में आने वालों के लिए. अपने नाक पर रूमाल रख कर आना लाजमी है तथा उनका हाजमा दुरुस्त होना चाहिए। सड़क की हालत बहुत दयनीय है देखने में यह लगता है कि यह सड़क फाजिल्का को बुरी नजरों से बचाने के लिए नजर वट्टू का काम कर रही है।हालांकि डिप्टी कमिश्नर ज़िला फाजिल्का का कार्यालय थोड़ी ही दूरी पर स्थित है,पर शायद डिप्टी कमिश्नर या किसी अन्य ऑफिसर को इस सड़क पर से गुजरना नहीं पड़ता, इसलिए इसकी हाल इतनी बद्तर है।एक सूझवान नागरिक होने के नाते प्रशासन से मेरा निवेदन है कि इस सड़क की हालत सुधारी जाए ताकि बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति हमारे रंगले बंगले फाजिल्का की बुराई न कर सके। दर्शन सिंह तनेजा

लेक्चरर फिजिक्स.

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईखेड़ा

मोबाइल नंबर 8360951460

Must Read

spot_img