2/अप्रैल डीडी न्यूजपेपर । पिछले दिन अपने जन्मदिन पर केक खाने से 10 वर्ष की लड़की के मृत्यु का समाचार पढ़ने पर बहुत दुख हुआ। पटियाला में हुए हादसे में यह बताया गया कि उन्होंने यह केक ऑनलाइन मंगवाया था।केक खाने के बाद लड़की की तबीयत बहुत बिगड़ गई और इसके साथ उनके दो-तीन और रिश्तेदार बीमार पड़ गए। कितने दुख की बात है कि अपने ही जन्मदिन पर वह मृत्यु को प्राप्त हो गई।ऑनलाइन शॉपिंग आजकल सामान्य सी बात हो गई है।कोई भी चीज मंगवानी हो तो हम झट से ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं। करें भी क्यों ना कुछ तो इनका रेट सामान्य बाजार से कम होता है तथा कई बार तो यह चीज आसानी से वापस भी हो जाती है। लेकिन इस लड़की के जन्मदिन पर आए केक को वापस तो क्या करना था, हम उस लड़की की जिंदगी को वापस नहीं ला सकते. तो इसलिए हमें यह ध्यान रखना पड़ेगा कि हम सामान्य प्रयोग की वस्तुऐं भले ही ऑनलाइन मंगवा लें,लेकिन खाने की वस्तुएं विशेषकर ऑनलाइन मंगवाने की बजाय हमारे पास की बाजार से खरीदें। अब ऑनलाइन में आया हुआ केक. या तो एक्सपायर हो चुका था या उसमें कोई जहरीली चीज शामिल थी, यह तो जांच का विषय है। लेकिन इससे एक नाबालिग लड़की ने अपना जीवन खो दिया। पता चला है कि जिस बेकरी से यह ऑनलाइन केक आया था, उसके दो कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए गए,लेकिन मालिक अभी गायब है। अगर वह पकड़ा भी गया तो क्या हम उसे लड़की को जीवनदान दे सकते हैं? कदापि नहीं।इसलिए हमको अपने आप से यह प्रण करना होगा कि हम जीवन में भले ही कुछ भी ऑनलाइन मंगवा लें लेकिन खाने की वस्तुएं कदापि नहीं मंगवाएंगे। इसी में हमारा और हमारे परिवार का भला होगा।चंद रूपए बचाने के चक्कर में हम अपने परिवार और समाज को दुखी नहीं कर सकते। आशा करता हूं सभी इस बात पर ध्यान देंगे. और ऑनलाइन विक्रेताओं से भी मेरा निवेदन कृपया जो भी खाने पीने वाला सामान भेजें. वह अच्छी गुणवत्ता वाला हो, ताकि किसी अन्य व्यक्ति की जान ना जाए।
दर्शन सिंह तनेजा
लेक्चरर फिजिक्स.
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईखेड़ा
मोबाइल नंबर 8360951460







