जालंधर। डीडी न्यूजपेपर कांग्रेस हाई कमान हमारे पंजाब के एक्स मिनिस्टर चरणजीत सिंह चन्नी को उनके हल्के से टिकट की हरी झंडी दे दी गई है पर कुछ दिनों से सरदार चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी टीम जालंधर के (डेरे ) यानि कि दौर में लगी हुई है वही चौधरी परिवार भी इसके लिए बयान बाजी कर चुका है की सरदार चरणजीत सिंह चन्नी को अगर कुछ शर्म है तो वह अपने हलके श्री फतेहगढ़ साहिब सीट से जाकर इलेक्शन लड़े पर पता नहीं क्यों चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी टीम काफी दिनों से जालंधर में ही डेरे डाली हुई है जिससे ऐसा लगता है की सरदार चरणजीत सिंह चन्नी अपना हल्का छोड़कर जालंधर में चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं वही यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि जालंधर के गुरुतेग बहादुर नगर में चन्नी ने पहले से ही कोठी भी ले रखी है जहां पर जालंधर चुनाव लड़ने की और रणनीति तैयार की जाती है क्या अब अगर चौधरी परिवार को टिकट नहीं मिलती अगर चन्नी को टिकट मिलती है तो जो वोट चौधरी परिवार के साथ जुड़ी हुई है क्या चौधरी परिवार को टिकट ना देकर कांग्रेस जालंधर में सरदार चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट देकर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि इसी वजह से तो आखिर क्यों चरणजीत सिंह चन्नी अपना हल्का श्री फतेहगढ़ साहिब छोड़कर जालंधर में डेरा डाले हुए हैं क्या है उनकी मंशा चौधरी परिवार को धोखा देने की
वहीं दूसरी तरफ
सरदार विक्रम सिंह चौधरी ने पहले ही एतराज़ जता दिया है अब जनता लोकल लीडर को पसंद करती हैं सरदार मोहिंदर सिंह के पी एक साफ़ सुथरी छवि के नेता हैं और उन्होंने जालंधर के हर हलके में विकास कार्य किया है और के पी जी हर हलके हर घर से वाखिफ हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं वो एक साफ सुथरी छवि वाले नेता हैं अगर चरणजीत सिंह चनी जालंधर से चुनाव लड़ते हैं तो होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब दोनों सीट कांग्रेस के हाथ से जा सकती हैं अब देखना यह है कि चेन्नई सरदार चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी को मन कर और चौधरी परिवार की टिकट कटवा कर जालंधर से ही चुनाव लड़ेंगे या फिर अपने हलके से लड़ेंगे पर जिस हिसाब से उनके जालंधर में लगातार दौरे बढ़ रहे हैं उस हिसाब से तो लगता है कि वह अपनी देवदारी जालंधर में ज्यादा दिख रहे हैं और वो जालंधर से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जैसे पिछले चुनाव में महेंद्र सिंह केपी को टिकट मिलते-मिलते रहगी पर उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ा और उनका कहना है कि पार्टी जहां पर भी उनकी ड्यूटी लगवाएंगे वह पूरी ईमानदारी से करेंगे पर जनता की आवाज इस वक्त जालंधर के ही लोकल कैंडिडेट को चुनती है







