HomeFerozpur Update Newsफाजिल्का के इतिहासकार लक्ष्मण दोस्त का निधन पर जिला इलेक्ट्रोनिक प्रिंट मीडिया...

फाजिल्का के इतिहासकार लक्ष्मण दोस्त का निधन पर जिला इलेक्ट्रोनिक प्रिंट मीडिया एसोसिएशन ने किया शोक व्यक्त

Spread the News

अलविदा……..दोस्त 

फाजिल्का ( हरप्रीत) । फाजिल्का के समाजसेवी और पत्रकार एवम इतिहासकार लक्षमण दोस्त इस संसार को अलविदा कह गए है। वह पिछले समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और सोमवार को लक्ष्मण दोस्त ने बठिंडा के AIIMS में अपनी आखिरी सांस ली । उनके निधन पर जिला इलेक्ट्रोनिक प्रिंट मीडिया एसोसिएशन अध्यक्ष बक्शीश सिंह हैप्पी,फाजिल्का से जगबाणी/पंजाब केसरी के वरिष्ठ संवाददाता लीलाधर शर्मा, सरहद केसरी से साजन गुगलानी,चेयरमैन सुरिंदर गोयल, उपाध्यक्ष अरविंदर तनेजा, कोषाध्यक्ष बलजीत सिंह, सलाहकार बी. एस रानू प्रताप केसरी से राजन कुक्कड़, जी मीडिया से सुनील नागपाल, जसप्रीत दुरेजा, बीबीसी इंटरनेशनल रेडियो से सुखविंदर सिंह, सोशल मीडिया से संजू गिल्होत्रा, धीरज कुमार (सनी), विशु छाबड़ा, मंडी लाधुका से अजीत संवाददाता राकेश छाबड़ा, जगबाणी/पंजाब केसरी के संवाददाता जलालाबाद से टीनू मदान, जगबाणी/पंजाब केसरी अजीत सिंह मिक्की, राकेश उपनेजा, सोनू महंत दैनिक स्वेरा, रूपाणा समाचार से हनी कटारिया, बलविंदर सिंह द्वारा शोक व्यक्त किया और प्रभू की इस दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान देने की प्रार्थना भी की ।

Must Read

spot_img