जालंधर 31/अगस्त । ( करन ) आज सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हरदयाल नगर में एक व्यक्ति जो की सरेआम हीरोइन का काम करता है और उसे व्यक्ति ने अपने करिंदों को गली के आसपास खड़ा किया हुआ है ताकि अगर कोई ग्राहक उनसे समान जाने की ( चिटा ) लेने आए तो वह उनको डिलीवर कर दे यहां तक की इस आदमी को लोग चाचा के नाम से बुलाते हैं और जो हरदयाल नगर में नया पेट्रोल पंप खुला है उसे पेट्रोल पंप के पीछे लगता कॉलोनी में इसका घर भी है और इस आदमी ने अपने घर के चारों तरफ कैमरे लगवा रखे हैं ताकि अगर पुलिस गली में एंटर करें तो इसको पता चल जाए अब देखना यह है कि क्या जालंधर कमिश्नर पुलिस इस पर भी कोई कार्रवाई करेगी क्योंकि यह आदमी चोरी के फोन या और भी कोई चोरी का समान हो यह उसके बदले सबको जो नशा करते हैं और चोरी का सामान इसको देकर जाते हैं यह रख लेता है और इतने धॾॡले से यह (चिटा) भेज रहा है कि जैसे इसको पुलिस का कोई डर ही नहीं अब देखना यह है कि जालंधर कमिश्नर पुलिस इस पर कार्रवाई करती है







