जालंधर 11/सितंबर (डीडी न्यूजपेपर) आज फिर 3 स्टार कॉलोनी में बिकी हुई कोठी जिसे पिछले दिनों काफी हंगामा हुआ और 3 स्टार कॉलोनी पिछले कई दिनों से घटिया मटेरियल की वजह से कोठियां बनाने वाले डीलर इंदर और जम्बा चर्चा में है और रही दूसरी बात जिस व्यक्ति शमशेर ने कोठी खरीदी थी अब यह भी जानकारी मिली है की जम्बा नाम का प्रॉपर्टी डीलर अब उस कोठी मालिक शमशेर के घर का काम करवाने के लिए मान गया है हालांकि पहले इसी जम्बा का कहना था कि मुझे इस कोठी से कोई लेना देना नहीं है और ना ही मैंने यह कोठी बनवाई है अगर जम्बा ने यह कोठी नहीं बनवाई तो फिर आखिर में जम्बा ने क्यों इस कोठी के घर का काम (रिपेयर) शुरू करवाया और इंदर जिसने की कोठी बची है सबसे बड़ी बात यह है आखिर 3 स्टार कॉलोनी की एक्सटेंशन जो कि पुडा में है और अनअप्रूव्ड है उसमें कैसे ये नाजायज तरीके से कोठियां बनाकर बेच रहे हैं और लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि बिल्कुल ही घटिया मटेरियल लगाकर कोठियो का काम करवाया जा रहा है 3 स्टार और इसकी एक्सट्रैक्शन के अंदर जितनी भी कोठियां नहीं बन रही है इन सभी कोठियों की जांच की जाए और देखा जाए कि जितने भी डीलर यह कोठियां बना रहे हैं यह कितने भी पिलर या फिर मटेरियल कैसा लगा रहे हैं







