HomeBreaking NEWSआख़िरकार कब रुकेगी घरेलू गैस की कालाबाज़ारी ?

आख़िरकार कब रुकेगी घरेलू गैस की कालाबाज़ारी ?

Spread the News

मुकेरियां 29/नवंबर (इंद्रजीत मेहरा)घरेलू गैस सिलेंडर व्यापारिक आधारों पर चलने से सरकार को लग रहा है चुना लोगों को करना पड़ रहा है गैस किल्लत का सामना। क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में जब सम्पर्क करने पर एसडीएम पंकज बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करवाने के लिए वह बनती कार्रवाई करेंगे और घरेलू सिलैंडरों का गलत इस्तेमाल कर रहे लोगों के सिलैंडर भी ज़ब्त किए जाएंगे। व्यापारिक अधारे पर घरेलू गैस सिलेंडर चलने का कथित दृश्य

Must Read

spot_img