10/मार्च (करनबीर सिंह) । आरटीआई एक्टिविस्ट ने जालंधर सेंट्रल हल्के का कमर्शियल बिल्डिंग का 2 साल का ब्यौरा मांगा, कितने चालान काटे गए और किसके काटे गए कितनी बिल्डिंग पर क्या करवाई हुई ?
आरटीआई कार्यकर्ता ने उम्मीद जताई है कि विनीत धीर शहर के मेयर और सीएम भगवंत मान ईमानदार और साफ छवि के है, एक महीने में उनको आरटीआई के तहत मांगी गई मांगी गई जानकारी उनके अधिकारी दे देंगे
इस आरटीआई के माध्यम से पता चलेगा कि पिछले 2 साल में अधिकारियों ने कितना भ्रष्टाचार किया है और सरकार को कितना चूना लगाया है या फिर अपना काम इमानदारी से किया है ?
अब देखना दिलचस्प रहेगा कि आरटीआई के सहारे सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार कितने दिनों में आरटीआई का जवाब देती है |







