HomeBreaking NEWSजालंधर के तलहन रोड अजीत नगर गली नंबर 1 में बन रही...

जालंधर के तलहन रोड अजीत नगर गली नंबर 1 में बन रही है नाजायज बिल्डिंग  

Spread the News

5/जून डीडी न्यूजपेपर जालंधर के कल्याण रोड पवन रही है इल्लीगल इमारत मोहल्ला अजीत नगर गली नंबर 1 के बाहर बन रही है बिल्डिंग क्योंकि ये हल्का बी सेंटर के विधायक रमन अरोड़ा का है क्योंकि मुझे समय इसी रोड पर एक बिल्डिंग का मामला सामने से की जिसमें रमन अरोड़ा ने मोटी रकम ली थी पर वो बिल्डिंग कॉर्पोरेशन से पास नहीं थी। अब हो सकता है कि इस बिल्डिंग को बनाने का भी काम यहां के किसी पार्षद या पार्षद के नज़दीकी की सिफारिश पर तो नहीं बन रही क्योंकि जब बिल्डिंग मालिक से बात हुई तो उन्होंने कहा कि विक्की तुसली से बात कर ले या उनके दफ्तर पर आ जाए शायद यह वही विक्की तुसली है जिन्होंने रमन अरोड़ा की शह पर रामा मंडी एपीजे स्कूल के आगे और खली एकेडमी से पहले एक बिल्डिंग बनाई थी जो कि जेडीए जालंधर के अधीन आती है शायद यह बिल्डिंग भी इल्लीगल थी अब देखना यह है कि अजीत नगर गली नंबर 1 के बाहर वाली बिल्डिंग में विक्की तुसली का क्या रोल है क्योंकि कॉर्पोरेशन जालंधर को इस बात की कंप्लेंट की जाएगी की इस बिल्डिंग पर जल्द से जल्द कारवाई की जाए और इस इलाके में पहले भी जो बिल्डिंगे बनी है उनकी भी जांच की जाए और जल्द ही इस एरिया की बिल्डिंगों की जानकारी कॉर्पोरेशन जालंधर और विजिलेंस टीम को भी दी जाए गी।

Must Read

spot_img