HomeBreaking NEWSBreaking News PUNJABजालंधर के रोज गार्डन में बस्ती पीर दास में अभी भी हो...

जालंधर के रोज गार्डन में बस्ती पीर दास में अभी भी हो रही है नाजायज कंस्ट्रक्शन वो भी डबल मंजिल ईमारत

Spread the News

जालंधर 15/जुन एक तरफ तो जालंधर कॉरपोरेशन बिल्कुल ही ईमानदारी से काम करने का दावा कर रही है कि अब बिल्कुल भी कॉरपोरेशन जालंधर में करप्शन नहीं होगी कहीं दूसरी तरफ रोज गार्डन 308 बस्ती पीर दास में कैसे नाजायज तौर पर नाजायज तौर पर बिल्डिंग वह भी डबल मंजिल तैयार की जा रही है क्या इसकी जानकारी कॉरपोरेशन जालंधर को है या फिर यह भी किसी बड़े नेता की सिफारिश पर काम हो रहा है आप देख सकते हैं कि कैसे डेवलपमेंट जिला इमारत है खड़ी हो गई है और यह किसकी सेटिंग पर खड़ी की गई है या फिर कॉरपोरेशन से इन्होंने कोई नक्शा या कारपोरेशन के रूल के मुताबिक कमर्शियल में पास करवाई है जहां रेजिडेंशियल में पास करवा के कमर्शियल उसे कर रहे हैं अब यह तो कॉरपोरेशन वाले ही बता सकेंगे कि इन्होंने हमारे थे यह बिल्डिंग कैसे पास करवाई है पर एक बात तो बनती है की इतनी सख्ती के बावजूद भी डबल मंजिल बन कर तैयार हो गई है

Must Read

spot_img